बस्ती, मई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले की ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों में राज्य और केंद्रीय वित्त के रुपयों को निकालने का खेल चल रहा है। बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायतों में आरसीसी बेंच स्थापना के नाम पर धन निकाल लिया गया है। इसका उदाहरण विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत गौसपुर है, जहां पर एक ही दिन में पांचवें राज्य वित्त और 15वें वित्त से करीब 1.54 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। विकास खंड गौसपुर में 15वें वित्त आयोग से 18 जनवरी 2025 को 92904 रुपये का भुगतान पैनसडे कांस्ट्रक्शन किया गया। विवरण में इस धनराशि का भुगतान ग्राम पंचायत गौसपुर में आरसीसी बेंच स्थापना कार्य हेतु भुगतान लिखा गया। इसी दिन 18 जनवरी 2025 को गौसपुर ग्राम पंचायत में ही पांचवे राज्य वित्त से 61936 रुपये का भुगतान किया गया। पैनसडे कांस्ट्रक्शन के नाम पर यह धनर...