लखीसराय, जून 17 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि लखीसराय जिले के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित सौगात मिलने जा रही है। किऊल नदी पर लखीसराय स्टेषन व किउल स्टेषन के बीच रेलवे पुल के समानांतर में आरसीसी पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे लोगों में खुशी देखी जा रही है। इस पुल से चानन प्रखंड के साथ सूर्यगढा प्रखंड व लखीसराय प्रखंड के खगौर पंचायत के लाखें जनता को सुविधा मिलेगी। साथ ही लखीसराय व किउल स्टेषन आने जाने वालों को राहत मिलेगी। जिससे न केवल लखीसराय और किऊल के बीच की दूरी घटेगी, बल्कि जिले के कई क्षेत्रों का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य भी बदलेगा। इस आरसीसी पुल का निर्माण रेलवे पुल के समानांतर तीन वर्षों में पूरा किया जाना है। इसके पूर्ण होते ही पूर्वी तट पर बसे गांवों और क्षेत्रों में शहरीकरण की नई संभावनाएं तैयार होगी। खासकर चानन और सूर्यगढ़ा जै...