लोहरदगा, अगस्त 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा के भड़गांव पंचायत क्षेत्र में आरसीसी पुलिया योजना निर्माण के नाम पर सरकारी राशि गबन मामले में पूर्व पंचायत सचिव एवं वर्तमान मुखिया अनिल उरांव आरोपों में घिरे हैं। भड़गांव पंचायत के 15 वें वित्त आयोग की राशि से योजना संख्या 01/24-25 के तहत ब्रजेश उरांव के घर के समीप आर सीसी पुलिया निर्माण किया गया है। जिसकी प्राक्कलित राशि 108100 रुपया निर्धारित है। जबकि मापी पुस्त में 59650 रुपया दर्ज है। 75000 हजार रुपया लाभुक समिति को भुगतान बिना किसी एफटीओ के किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम 2001के नियमावली का उलंघन और सरकारी पैसे का गबन का मामला है। जिसको लेकर ज्ञापांक 767 दिनांक दो अगस्त 025 के आलोक में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके पूर्व भड़गांव में ...