शामली, मार्च 10 -- आर पी एल रोड प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता मे रविवार को दो मैच खेले गये जिसमे पहले मैच मे आर सी सी क्र्रिकेट क्लब ने कुतुबगढ क्रिेट इलेवन को 51 रनो के बडे अन्तर से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। जबकि दूसरे मैच मे सीदपुर क्रिकेट क्लब ने अपनी प्रतिद्धन्दी टीम को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। जलालाबाद के गौशाला मैदान पर रविवार को रोड प्रीमियर लीग( आर पी एल) क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच मे आर सी सी दिल्ली व कुतुबगढ इलेवन के बीच रामचांक मुकाबला हुआ जिसमे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेमंत चौधरी के ताबडतोड चौके व छक्को की बोछार के बीच मात्र 50 गेंदो पर बनाये गये 98 रनो व सचिन द्वारा 28 गेंदो मे बनाये गये 50 रनो के सहयोग से 15 ओवर के मैच मे 3 विकेट खोकर 196 रन का बडा टारगेट कुतुबगढ इलेवन के सामने रखा । बडे टारगेट का...