हजारीबाग, नवम्बर 16 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । एक्शन विलेज इंडिया के सहयोग से नवभारत जागृति केंद्र की ओर से संचालित बालिका शिक्षा परियोजना के तहत स्कूली बच्चियों के बीच आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में आरसीसी छड़वा की टीम ने लुपूंग 2- 1 गोल से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जबकि उपविजेता का ख़िताब आरसीसी लुपुंग को मिला। छड़वा मैदान में शनिवार को आयोजित फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन कटकमसांडी पूर्वी से जिला परिषद सदस्या मंजू नंदिनी ने किया । उन्होंने बालिकाओं के बीच खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता को सराहनीय बताते हुए कहा कि हमारी बेटियों में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम एनबीजेके कर रहा है और यह संस्था बधाई की पात्र है। उन्होंने छड़वा, कंचनपुर, हेदलाग और लुपुंग गांवों में संचालित रेमेडिअल कोचिंग केंद्रों से आयी टीमों के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात क...