बोकारो, जून 17 -- बोकारो इंटर कोचिंग अंडर 14 (टी - 20) क्रिकेट टूर्नामेंट मे प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2डी के मैदान में सोमवार को अंतिम दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में बीसीसीए की टीम ने आरसीसीए चिरा चास की टीम को 34 रनों से पराजित कर ग्रुप चैंपियन बनने का गौरव पाया। बीसीसीए की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 167 रनों का स्कोर बनाया। अभिनव कुमार नायक ने 65, कृष्ण मुरारी ने नाबाद 28 श्रीजन कुमार भोक्ता ने 21 व सिद्धार्थ रजवार ने 12 रन बनाए। आरसीसीए की ओर से दक्ष प्रकाश को दो व तौफीक अंसारी को एक सफलता मिली। आरसीसीए की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई। टॉपिक अंसारी ने 65, अतिव ओजस ने 35 एवं दक्ष प्रकाश ने 14 रन बनाए। बीसीसीए की ओर से शौर्य कुमार साह ने 21 रन देकर व सौरव पांडे ने 9 रन देकर दो-दो विकेट लिए। जबकि निशांत व सृजन...