पलामू, जून 12 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत कर की गई। इसमें मुख्य अतिथि आईसीयू के कुलाधिपति डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी एवं कुलपति डॉ संजय कुमार झा की उपस्थिति में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। कुलाधिपति ने नशा मुक्ति अभियान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने, चरस, गांजा, अफीम इत्यादि से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। कुलाधिपति ने कहा कि मुख्य रूप से युवा वर्ग प्रभावित हो रहे हैं जिसके कारण वे मुख्य धारा से हटकर गलत संगति में पड़ अपना भविष्य बर्बाद कर लेते हैं। युवा वर्ग को जागरूकता करने की आवश्यकता है। जागरूकता अभियान 26 जून तक विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के बीच चलाया जाएगा। मौके पर एंटी ड्रग स्क्वाड के सदस्य डॉक्टर जयप्रकाश, डॉ रविंद्र...