नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने में 6 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। अडानी ग्रुप भी इसमें शामिल है। आरसीबी का स्वामित्व डियाजियो ग्रेट ब्रिटेन के पास है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी की ओनर कंपनी ने आईपीएल और डब्लूपीएल टीमों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसे उम्मीद है कि 31 मार्च 2026 तक ये प्रक्रिया पूरी भी हो जाएगी। आरसीबी ने इस साल पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। 2008 में लीग की शुरुआत के बाद से वह 17 सीजन तक कभी खिताब नहीं जीत पाई थी। आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी पर उसका कब्जा हुआ। संयोग से पहली खिताबी जीत के बाद से ही फ्रेंचाइजी के बिकने की चर्चा जोर पकड़ चुकी थी और अब तो आधिकारिक तौर पर सामने आ चुका है कि आरसीबी बिकने जा रही है। क्रिकबज की एक और रि...