बरेली, जून 9 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के मुख्य छात्रावास में आईपीएल फाइनल की रात छात्रों ने जमकर हुड़दंग किया। आरसीबी की जीत पर जश्न मनाते हुए छात्रों ने छत पर रखी तमाम कुर्सियां, बेंच और मेज उठाकर कॉरिडोर में फेंक दी। एक कूलर भी फेंककर तोड़ दिया। इसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में लिखा है कि आरसीबी की जीत का जुनून इतना कि यह हाल हो गया हॉस्टल का। यह वीडियो रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास का है। आईपीएल का फाइनल खत्म होने के बाद आरसीबी की जीत से खुश छात्रों ने जमकर आतिशबाजी जलाई। हॉस्टल में रखे कूड़े में भी आग लगा दी। छात्रों का जश्न कुछ ही देर में हुड़दंग में बदल गया। छात्रों ने छत पर रखी बेंचे, मेजें और कुर्सियां उठाकर कॉरिडोर में फेंक दी। इसक...