नई दिल्ली, मई 11 -- ऐसा लगता है कि आरसीबी की किस्मत ही खराब है। पहले तो आईपीएल ऐसे मोड़ पर स्थगित हुआ, जब उनकी टीम फॉर्म में थी और प्वॉइंट्स टेबल पर भी टॉप पर थी। अब जबकि फिर से आईपीएल शुरू होने वाला है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिर से एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड बचे हुए आईपीएल मैचों उपलब्ध नहीं रहेंगे। हेजलवुड की अनुपलब्धता की वजह उनकी चोट बताई जा रही है। बता दें कि हेजलवुड इस सीजन आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई नए सिरे से आईपीएल शुरू करने की योजना में जुटा है। इसके लिए मीटिंग्स का दौर जारी है। हालांकि बड़ी संख्या में दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के इसमें शामि...