रुडकी, सितम्बर 16 -- आरसीपी यूनिवर्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ईएसएस इंस्टीट्यूट दिल्ली के सहयोग से छात्रों के कौशल विकास और रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। ईएसएस इंस्टीट्यूट के एमडी नवीन गोस्वामी ने छात्रों को आईटी स्किलिंग, प्लेसमेंट स्किल्स और इंडस्ट्री की जरूरतों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसी स्किल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। रजिस्ट्रार नीरज सैनी ने इसे छात्रों के आत्मविश्वास और करियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया। सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान, आराधना और लोकांशी बहल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...