पटना, मई 18 -- नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और आप सबकी आवाज(आसा) के सुप्रीमो आरसीपी सिंह और जदयू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे प्रशांत किशोर एक हो गए हैं। आसा का जन सुराज पार्टी में विलय हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के दो कट्टर विरोधी एक साथ आ गए हैं। दोनों कभी नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे हैं। बिहार में इसे बड़े पॉलिटिकल डेवलपमेंट के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व आईएएस रामचंद्र प्रसाद सिंह, आरसीपी नीतीश कुमारके बेहद विश्वस्त और करीबी थे। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बना दिया। उन्हें जदयू कोटे से केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया। लेकिन समय के साथ नीतीश कुमार और आरसीपी के बीच दूरी इतनी बढ़ गई कि आरसीपी ने जदयू छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। लेकिन वहां भी नहीं टिक ...