सहरसा, जून 5 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की कई सड़कों के किनारे नाला निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। पथ निर्माण विभाग द्वारा शहर के कई सड़कों सहित नाला निर्माण कार्य किया जाना था। जिसमें पथ निर्माण विभाग द्वारा आधा अधूरा नाला निर्माण कर छोड़ दिया गया है और अधूरे नाले को नगर निगम को हस्तगत करा दिया गया है। जिस अधूरे नाला के प्रति नगर निगम भी उदासीन बना हुआ है। लगभग नौ सड़कों में नाला निर्माण की वर्षों से योजना चल रही है। कई सड़कों के बीच स्थित बिजली ट्रांसफर व पोल भी नहीं हटाया गया है। विभाग की उदासीनता से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कई नाला को एक दूसरे से नहीं जोड़ने से सड़क पर ही गंदा पानी जमा रहता है। शहर के विभिन्न 9 सड़क सहित नाला का निर्माण कार्य योजना वर्षो से चल रही है। तीन वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद कई नाला ...