मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अखाड़ा घाट इलाके में निगम को पंप हाउस के लिए सड़क के किनारे जमीन देने से पथ निर्माण विभाग ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद स्थानीय राम जानकी मंदिर प्रबंधन जनहित में जगह देने को तैयार हो गया है। अब कागजी-तकनीकी प्रक्रिया व औपचारिकताओं के पूरा होने का इंतजार है। इसके बाद पंप हाउस निर्माण को लेकर आगे की कार्रवाई होगी। निगम की योजना के तहत वहां 50 एचपी का जलापूर्ति पंप लगना है। इसको लेकर करीब चार महीने पहले स्थानीय लोगों के साथ हुई नगर आयुक्त की बैठक में निर्णय लिया गया था। इसके बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने संबंधित इलाके में स्थल निरीक्षण किया था। निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद अमित रंजन के मुताबिक वर्तमान में अखाड़ा घाट इलाके में लगा 50 एचपी का पंप पुराना है। इस कारण बार-बार ...