बेगुसराय, अगस्त 24 -- मंझौल, एक संवाददाता। 9 बिहार बटालियन की तरफ से शनिवार को बेगूसराय में आयोजित रक्तदान शिविर में आरसीएस कालेज के सभी एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया और रक्तदान में अपना योगदान दिया। कालेज के एनसीसी केयरटेकर डॉ. शंकर पंडित ने सभी कैडेट्स को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया और मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। कालेज के प्राचार्य प्रो. कमलेश कुमार व 9 बिहार बटालियन के कर्नल दीपक कुमार ने भी सभी कैडेट्स को बधाई दी और बताया कि दुनिया में सबसे बड़ा दान है रक्तदान। वहां पर सूबेदार परबिन्दर सिंह, हवलदार जगजीत सिंह, शंकर पंडित उत्तम, मन्नू, सुरज, रूबी, मनीषा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...