बेगुसराय, अगस्त 17 -- मंझौल, एक संवाददाता। आरसीएस कॉलेज के अधूरे कार्यों को अपने कार्यकाल में रिस्क लेकर हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। ये बातें आरसीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कमलेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद कही। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए हुए बलिदानों को याद किया। प्राचार्य अपने अनुभव साझा किए तथा शिक्षा, अनुशासन, छात्र कल्याण और कॉलेज के समग्र विकास के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों का उल्लेख किया। छात्रों को न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन एवं देशभक्ति का परिचय देते हुए आकर्षक परेड प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने पैरैड का निरीक्षण किया। वहीं अनुमंडल कार्यालय, शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन समेत कुछ अन्य संस्थानों में ...