लखनऊ, सितम्बर 22 -- बीकेटी के आरसीएम उपकेंद्र के अंतर्गत एल्डिको रिगालिया में शनिवार को 11 केवी लाइन में करंट आने से संविदाकर्मी संदीप कुमार (35) की मृत्यु के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भाई प्रदीप कनौजिया ने बताया कि बगैर शटडाउन के काम कराया जा रहा था। इससे विद्युत दुर्घटना हुई। उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बीकेटी अधिशासी अभियन्ता पंकज गुप्ता ने संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...