रामगढ़, अक्टूबर 13 -- केदला, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने सोमवार को केदला भूगर्भ परियोजना प्रबंधन को बीस सूत्री मांग पत्र सौपा। यूनियन की ओर से मांग पत्र देने वालों में शाखा अध्यक्ष रवि रजवार, शाखा सचिव प्रभात कुमार राम, सुजीत कुमार, याकूब अंसारी, बिरजू राम, मदन चौधरी, मनोज कुमार, सीताराम महतो, बंसी महतो, शिवम कुमार साहू, रंजीत कुमार, सुनील डूग डूग, उमाशंकर पासवान, मदन सिंह, हैदर हुसैन, किशन मुंडा, मनोज सोरेन, रोमन कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे। यूनियन ने प्रबंधन से आरसीएमयू को शाखा कार्यालय आवंटन किया जाए, खनन विभाग में कार्य कर रहे कामगारों का प्रमोशन दिया जाए, एक ही पद पर पांच वर्षों से अधिक समय हो जाने और समय अवधि पूरा हो जाने वालों का प्रमोशन दिया जाए, इलेक्ट्रिकल कार्य का खतरा को देखते हुए इलेक्ट्रिकल...