रामगढ़, सितम्बर 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर युनियन केदला भुगर्भ परियोजना का शाखा अध्यक्ष रवि रजवार और सचिव प्रभात कुमार को बनाया गया है। शाखा गठन को लेकर संगठन के अध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने पत्र जारी कर सीसीएल के सभी अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। पत्र में केदला भूगर्भ परियोजना शाखा का अध्ययक्ष रवि रजवार, उपाध्यक्ष मदन प्रताप सिंह, मो हैदर हुसैन और बिरेंद्र कुमार महतो, सचिव प्रभात कुमार, सह सचिव बिनोद चौहान, मनोज कुमार, मंडल कुमार चौधरी और मो सिराज मियां, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश भुंइया को बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी में बंशी महतो, मो कुदुस अंसारी, प्रेमनाथ जयसवाल, रुपलाल नोनिया, सतेंद्र नोनिया, महावीर भुंइया, बसंत रविदास, नारायण भुंइया, हरि मोहन मांझी, सीताराम महतो सहित 14 लोगों को रखा ग...