रांची, जुलाई 8 -- पिपरवार, संवाददाता। राष्ट्रीय कोयला मजदूर संघ 9 जुलाई को संयुक्त मोर्चा के द्धारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल से बाहर रहेगी। उक्त बातें आरसीएमएस के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव सतीश कुमार पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि आरसीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के दिशा निर्देश पर संघ ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में कार्यरत आरसीएमएस के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से 9 जुलाई को सामान्य दिनों की तरह अपने अपने ड्यूटी करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...