महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में आरसीएच रजिस्टर भरने विषयक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। ट्रेनर डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि गर्भ से लेकर प्रसव और बच्चे को पांच वर्ष आयुवर्ग तक की पूरी रिपोर्ट आरसीएच रजिस्टर में दर्ज करना है। लेकिन अधिकांश एएनएम रजिस्टर अपडेट नही कर रही है। आरसीएच रजिस्टर अपडेट नही मिलने पर संबंधित एएनएम और आशा के खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने आरसीएचसी रजिस्टर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, टीटी बैक टीकाकरण, प्रसव, बच्चे का टीकाकरण भरने के सभी बिंदुओं पर जानकारी दी। प्रशिक्षण में डॉ. वसीम, डॉ. जितेंद्र, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, डॉ. प्रज्ञा सागर एएनएम पुनीता पटेल, बबिता यादव व सीमा के अलावा कई आशा शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...