जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- जमशेदपुर। आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पीएलसी और ऑटोमेशन लैब का उद्घाटन किया गया। समारोह में आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन बिन्दा सिंह एवं ईटीपीएल, पुणे के निदेशक राहुल और अविनाश कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिन्दा सिंह ने की। इस दौरान आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार तिवारी, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के हेड डॉ. विक्रम शर्मा, तथा ईईई विभाग के हेड प्रो. टीपी के गौतम मंच पर उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद 24 सितम्बर तक छात्र-छात्राओं के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इसके बाद 25 सितम्बर को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...