आरा, नवम्बर 29 -- आरा। स्थानीय आरवीएस पब्लिक स्कूल सनदियां में राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता के पदकवीरों को सम्मानित किया। इसे लेकर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जानकारी विद्यालय के सह प्रबंधक डॉ कुमार विजयेश ने दी। बताया कि गत 22 से 24 नवंबर तक पुरी ओडिशा में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता 2025 - 26 में बिहार की सीनियर जुनियर और सब जुनियर कैटेगरी के बालक बालिका दोनों वर्गों की टीमों ने भाग लिया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम में आरवीएस पब्लिक स्कूल सनदियां आरा की जिया शर्मा आकांक्षा दुबे, वर्तिका सिंह, राजनंदनी, आकर्षिता सिंह सहित कुल पांच छात्राएं शामिल थीं, जबकि बालक वर्ग में विद्यालय के अमृत दुबे ने अपनी कामयाबी से विद्यालय को गौरवान्वित किया। बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर बालिका कैटेगरी टीम इवेंट मे...