जमशेदपुर, मई 8 -- जमशेदपुर। आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंगएंड टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई की ओर से नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया क्लब के सहयोग से विश्व एथलेटिक दिवस का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर दो प्रमुख खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों में फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता और खेल भावना को बढ़ावा देना था। आरवीएस सीईटी के छात्रों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह लगभग 5 किमी की थी, जो कॉलेज परिसर से शुरू होकर सिमुलडांगा चौक तक जाकर वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इस दौड़ में कुल 40 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद सुबह 9 बजे मुलडांगा हाई स्कूलके छात्रों के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसमें 20 छात्रों ने भाग लिया। इन आयोजनों का सफल समन्वयन डॉ. रहिदास कुमार और प्रो. राहुल रंजन, एनएसएस कार्यक्...