जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- विगत दिनों नई दिल्ली में कॉम्पीटिशन सक्सेस रिव्यू की तरफ से आयोजित एक समारोह में आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरियग एण्ड टेक्नोलॉजी को टॉप लीडिंग इन्सटीट्यूट फॉर एक्सीलेन्स इन एजुकेशन का खिताब प्रदान किया गया। इस खिताब में उक्त पत्रिका के तरफ से एक मेडल एवं प्रमाणपत्र दिया गया। कॉलेज के चेयरमैन बिन्दा सिंह एवं कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह खिताब ग्रहण करने समारोह स्थल पर उपस्थित हुए एवं मेडल और प्रमाण पत्र ग्रहण किया। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि पूरे देश से लगभग 55 संस्थानों का चयन भिन्न-भिन्न खिताबों के लिए किया गया था, जिसमें आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का चयन उक्त खिताब के लिए गया। सभी नामी-गिरामी संस्थानों के बीच आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी का चयन एक बड़ी घटना है, जिस पर हम ग...