जमशेदपुर, मई 19 -- आरवीएस एकेडमी डिमना रोड मानगो में 12 मई से 19 मई 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया गया। यह सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम उत्साह, सीख और मनोरंजन से भरपूर रहा, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के लगभग 450 छात्रों ने भाग लिया।विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह ने कहा, "समर कैंप छात्रों को कक्षा के बाहर सीखने और सक्रिय रहने का अवसर देता है। मुझे गर्व है कि हमारा विद्यालय विद्यार्थियों को ऐसे सुनहरे मौके देता है।"विद्यालय की प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा ने कहा, "इस शिविर ने बच्चों को अपनी रुचियों और प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर दिया। छात्रों की भागीदारी और उनके चेहरों पर दिखती खुशी इस शिविर की सफलता को दर्शाती है। मैं उन सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना करती हूं, जिन्होंने इसे सफल बनाने में अथक परिश्रम किया।"छात्रों न...