जमशेदपुर, अगस्त 26 -- आरवीएस. एकेडमी ने "ब्लूम्स टैक्सोनॉमी और दक्षता-आधारित शिक्षा की ओर परिवर्तन" विषय पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का संचालन प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं कथाशाला (नोएडा) की संस्थापक सिमी श्रीवास्तव ने किया। यह कार्यशाला चेयरमैन बिन्दा सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बनाना था ताकि वे सार्थक एवं परिणाम-उन्मुख अधिगम को प्रोत्साहित कर सकें।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन बिन्दा सिंह, प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा, उप प्राचार्या पूजा सुमन, समन्वयकगण तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यशाला ने विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों को एक साथ लाकर व्यावसायिक समृद्धि, खोज और चिंतन का अवसर प्रदान किया, जिससे यह समझ विकसित की जा सके कि 21वीं सदी के कक्षाओं में प...