जमशेदपुर, जून 23 -- जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आरवीएस एकेडमी ने एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर ओलंपिक भावना का उत्सव मनाया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को ओलंपिक आंदोलन के मूल्यों, खेल भावना, मित्रता और सम्मान के प्रति जागरूक और प्रेरित करना था।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन बिन्दा सिंह, प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा, उप-प्राचार्या पूजा सुमन उपस्थित थे। सभा में कई रोचक गतिविधिययां आयोजित की गईं, जिनमें ओलंपिक खेलों के इतिहास और महत्व पर भाषण प्रतियोगिता, छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी और ओलंपिक खेलों के महत्व पर विचार-विमर्श शामिल थे। कक्षा 8 के छात्रों के लिए 'अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का महत्व विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...