जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर : आरवीएस एकेडमी की प्राचार्या वीशा मोहिंद्रा ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त-सह-जिलाधिकारी कर्ण सत्यार्थी. से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।इस दौरान मोहिंद्रा ने डिमना क्षेत्र में बढ़ती ट्रैफिक समस्या पर चिंता व्यक्त की, जिससे विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ को प्रतिदिन असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने डिमना चौक से डिमना तक चार लेन सड़क निर्माण की मांग की, ताकि यातायात अधिक सुगम और सुरक्षित हो सके।इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित एमजीएम अस्पताल के पास जमा मलबे और मिट्टी की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया, जो ट्रैफिक जाम को और बढ़ा रहे हैं और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। उपायुक्त महोदय ने पूरे विषय को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...