जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में पीएलसी एण्ड ओटोमेशन लैब का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन बिन्दा सिंह एवं ईटीपीएल पुणे के निदेशक राहुल बैट एवं अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमेन बिन्दा सिंह ने की। इन अतिथियों के साथ आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार तिवारी, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के हेड डॉ विक्रम शर्मा, ईईई विभाग के हेड प्रो. टीपी के गौतम मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। चेयरमेन बिन्दा सिंह एवं कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आए ईटीपी एल के दोनों निदेशकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अतिथियों के लिए स्वागत ...