जमशेदपुर, अगस्त 12 -- आरवीएस अकादमी के प्रेक्षागृह में अंग्रेजी कहानी मंचन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बिंदा सिंह, प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा एवं उप-प्राचार्या श्रीमती पूजा सुमन उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था,जिसमें कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक कक्षा से दो ग्रुप थे। कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने "द लॉस्ट चाइल्ड" और" द गिफ्ट ऑफ सैक्रिफाइस " विषय पर अपने मंचन के माध्यम से प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने 'ए ग्रेन एज बिग एज हेंस एग "तथा "ईदगाह "विषय को मंच पर जीवंत करते हुए अपनी अभिनय क्षमता को प्रदर्शित किया। वहीं कक्षा आठवीं का विषय था 'मैकबेथ "और "द गाइड" , जिसे छात्रों ने भावपूर्ण अदायगी से हर पात्र को जीवंत कि...