जमशेदपुर, जुलाई 11 -- आरवीएस अकादमी ने एल्बर्ट बैरो मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर-स्कूल क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता 2025 (सीनियर श्रेणी, श्रेणी 1 - कक्षा 11 और 12) की मेज़बानी की, जिसमें क्षेत्र भर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (सीआईएससीई ) के इस आयोजन में पटना, ओडिशा और जमशेदपुर के कुल 17 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आरवीएस अकादमी के चेयरमैन बिंदा सिंह जी, प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा, एवं उप-प्राचार्या पूजा सुमन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रतियोगिता का विषय, जिसे परिषद द्वारा एक सीलबंद लिफाफे में भेजा गया था, को सुपरवाइज़र मनु महतो, जो माउंट व्यू स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका हैं, द्वारा प्राचार्या एल वीशा मोहिन्द्रा की उपस्थिति में मंच पर घोषित किया गया। ...