बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी परिसर में करियर गाइडैंस सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रोज माइन संस्थान के अध्यक्ष अवैस अंबर थे। संस्थान के प्रबन्धक निदेशक सन्नी देशवाल, तकनीकी निदेशक डॉ. संजीव कुमार व फार्मेसी निदेशक डॉ. हितेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सेमीनार में बिहार, झारखण्ड, कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश से लगभग 150 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर पंजीकरण कराया। मुख्य अतिथि अवैस अंबर ने बताया की छात्रों को अपने अंदर से निगेटिव सोच को निकाल कर पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। संस्थान के प्रबन्धक निदेशक सन्नी देशवाल ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...