लखीसराय, नवम्बर 26 -- लखीसराय। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज यानि बुधवार को जिला उत्पाद विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूकता के लिए शहर के नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज मैदान से जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि सुबह 8:30 से आयोजित होने वाले जागरूकता से संबंधित प्रभात फेरी के लिए जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ आम बुद्धिजीवी लोगों को भी सादर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग के लिए आम लोगों से भी प्रभात फेरी में शामिल होने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...