लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आरलाल कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने और पैसे जमा करने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। कॉलेज में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अमर कुमार पर छात्रों से जबरन शुल्क लेने और पोर्टल पर ओटीपी देने के नाम पर भी अतिरिक्त राशि वसूलने का आरोप लगा है। इसके साथ ही अमर कुमार के द्वारा पैसे लेकर भी कई छात्रों का फॉर्म नहीं भरा गया है और वह छात्र एडमिट कार्ड लेने आ गया था जिसको लेकर पूरा हंगामा हुआ था। इस पूरे प्रकरण पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने तत्काल संज्ञान लिया और कॉलेज प्रशासन से पूरे मामले की विस्तृत जानकारी मांगी। शनिवार को हुई बैठक के दौरान डीएम ने कॉलेज के प्राचार्य प्रभात कुमार को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंन...