रांची, जुलाई 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। आरयू के 2008 बैच के शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डॉ नीलू कुमारी सिंह और डॉ रीता कुमारी के नेतृत्व में कुलपति डॉ डीके सिंह से मिला। शिक्षकों ने उन्हें लंबित प्रोन्नति की जानकारी दी। शिक्षकों ने कहा, सहायक प्राध्यापक के रूप में 17 वर्षों की सेवा के बाद भी उन्हें एक भी एजीपी वृद्धि का लाभ नहीं मिला है। यूजीसी के 2010 विनियम और राज्य सरकार की ओर से 15 दिसंबर 2022 को अधिसूचित प्रोन्नति नियमों के तहत 2008 बैच के शिक्षक 2012-14 के बीच ही प्रथम प्रोन्नति के पात्र हो चुके थे। इसके बाद 2023 में प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन दो बाद भी कोई निर्णय नहीं हुआ। कुलपति ने शिक्षकों को भरोसा दिया कि जल्द ही अधिकारियों को पत्र लिखकर मामलों के शीघ्र निपटारे का आग्रह किया जाएगा। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल में 2...