रांची, नवम्बर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह की अनुपस्थिति में डीन छात्र कल्याण संकाय (डीएसडब्ल्यू) डॉ सुदेश कुमार साहू को 1 से 5 दिसंबर तक कुलपति के दैनिक/नियत कार्यों के संचालन का दायित्व सौंपा गया है। इस अवधि में विश्वविद्यालय के सभी नियमित प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों को डॉ साहू देखेंगे। कुलपति की गैरमौजूदगी में विश्वविद्यालय के कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसे ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्थात्मक निर्णय लिया गया है। इस संबंध में अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...