रांची, जून 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। आरयू के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में मंगलवार स्नातक और स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के कोर्स को स्वीकृति दी गई। दोनों पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें 75 प्रतिशत पाठ्यक्रम सामग्री नेट परीक्षा को ध्यान में रखकर जोड़ी गई है। कुछ नए अध्याय भी शामिल किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को करियर निर्माण में मदद मिलेगी। बैठक विभागाध्यक्ष डॉ परवेज हसन की अध्यक्षता में हुई। मौके पर रिनपास के प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ अमूल रंजन सिंह, आरयू मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मीरा जायसवाल, डॉ रेखा त्रिपाठी, चांदनी मिश्रा, डॉ पीपी आशुतोष विशेषज्ञ के रूप में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...