रांची, नवम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में बढ़ती अव्यवस्थाओं और छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), रांची महानगर इकाई ने बुधवार को कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कहा, यदि छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो एबीवीपी व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी। किसी भी संभावित स्थिति की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। एबीवीपी के महानगर मंत्री तुषार दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही छात्रों के भविष्य पर गंभीर असर डाल रही है। उन्होंने कुलपति से सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की और स्पष्ट कहा कि समाधान नहीं होने पर परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। ज्ञापन में एबीवीपी ने विश्वविद्यालय और इससे जुड़े महाविद्यालयों में व्याप्त छह गंभीर समस्याओं ...