रांची, मई 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित वोकेशनल पाठ्यक्रम के तहत पब्लिक पॉलिसी एंड ई-गवर्नेंस की पढ़ाई शुरू की जाएगी। शनिवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोस कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा की गई। कुलपति ने इस पाठ्यक्रम को शुरू करने की संभावनाओं, सिलेबस और अन्य व्यावहारिक पक्षों पर आधारित प्रस्ताव तैयार करने निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। नई शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजनमें स्टडीज के तहत शुरू करने की योजना है। इसके अलावा बैठक में मांडर कॉलेज और राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बीबीए पाठ्यक्रम के संचालन को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही, विभिन्न...