रांची, मई 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व लेखापालों के लिए आयकर रिटर्न और टीडीएस पर आयकर विभाग के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को कार्यशाला हुई। आरयू में हुए आयोजन की अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत सिन्हा ने की। इसमें आयकर के वरीय अधिकारियों सहजानंद, सुजीत कुमार, अंजीरा बारला ने टीडीएस की समय पर कटौती, टीडीएस गणना, कटौती के समय ध्यान रखने वाली बातों आदि पर चर्चा की। कुलपति ने कहा कि आयकर के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से जानना सबके लिए जरूरी है। कार्यशाला के संयोजक आरयू के वित्त परामर्शी अजय कुमार ने वित्तीय मामलों के बारे में भी बताया। आयकर विभाग के उपायुक्त सहजानंद ने टीडीएस कॉन्ट्रैक्ट अंडर सेक्शन 1940 के बारे में बताया। उन्होंने पेशेवर सहित तकनीकी सेवाओं में अंडर सेक्शन 1943 के प्...