रांची, अक्टूबर 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में शुक्रवार की देर शाम तक डिग्री प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदकों की भीड़ लगी रही। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से लेकर परिसर के बाहर तक छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लगी रहीं। विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी सुबह से शाम तक प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटते रहे। टीईटी परीक्षा बनी परेशानी का कारण विद्यार्थियों का कहना था कि टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर तय किए जाने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। आवेदन के साथ डिग्री की मूल प्रमाणपत्र की अनिवार्यता रखी गई है। प्रमाणपत्र वितरण में विलंब के कारण विद्यार्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अवकाश से और बढ़ेगी समस्या इस संबंध में सदान विकास परिषद केंद्रीय समिति के...