रांची, जुलाई 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में नियमित रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए बीएयू के कृषि वैज्ञानिक डॉ बसंत कुमार झा को सिंडिकेट सदस्यों के मंजूरी नहीं दी। विवि के प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में नत्थू गाड़ी, डॉ पंकज कुमार आदि ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि डॉ बसंत झा महज पांच माह ही इस पद पर रह पाएंगे। क्योंकि वर्ष 15 जनवरी को वह 60 वर्ष के हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें जनवरी में हटना होगा। सदस्यों ने कहा, रजिस्ट्रार के लिए नियुक्ति प्रक्रिया दो वर्ष पूर्व शुरू हुई थी। ऐसे में इन तकनीकी पहलुओं पर ध्यान रखना चाहिए था। बैठक में निर्णय हुआ कि विवि सिंडिकेट सदस्यों के फैसले से राजभवन को अवगत कराएगा। इसके बाद वहां से प्राप्त निर्देश पर आगे की कार्यवाही होगी...