रांची, जून 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। आजसू ने रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड और एमपीएड कोर्स शुरू करने के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा मिलकर आभार व्यक्त किया। कहा कि आजसू लगातार छात्र हित में बीपीएस, बीपीएड और एमपीएड कोर्स प्रारंभ करने की मांग करता रहा है, अब एकेडमी काउंसिल की बैठक कर इस कोर्स को शुरू करने पर स्वीकृति प्रदान की गई। राज्य के अन्य किसी भी विश्वविद्यालय में बीपीएड और एमपीएड कोर्स की पढ़ाई नहीं होती है। रांची विश्वविद्यालय में इनकी पढ़ाइ्र शुरू होने से राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और जो खिलाड़ी इस कोर्स को करने के लिए बाहर जाते थे, उनको अब जाना नहीं पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...