रांची, जनवरी 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर ग्रामीण विकास (रूरल डेवलपमेंट) पाठ्यक्रम बंद किए जाने की चर्चाओं के बीच शनिवार को एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने मानवशास्त्र और ग्रामीण विकास विभाग का घेराव किया। प्रतिनिधिमंडल ने वोकेशनल पाठ्यक्रमों के निदेशक डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता और उपनिदेशक डॉ. स्मृति सिंह से वार्ता की, जिसमें छात्रों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। घेराव और विरोध के बाद निदेशक डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विषय को बंद करने से संबंधित न तो कोई निर्णय लिया गया है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव स्वीकृत है। उन्होंने इन चर्चाओं को केवल भ्रम करार देते हुए आश्वस्त किया कि रांची विवि में इस विषय की पढ़ाई जारी रहेगी और नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शीघ्र ही ...