रांची, जुलाई 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। इसमें झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के रूप में अनारक्षित पद पर नियुक्त डॉ बसंत कुमार झा की नियुक्ति संबंधी अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। सिंडिकेट की स्वीकृति के बाद बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ बसंत कुमार झा रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर योगदान दे सकेंगे। इसके अलावा बैठक में रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों की प्रोन्नति व कुछ शिक्षकों के ग्रहणाधिकार अवकाश (लिएन) दिए जाने आदि से संबंधित प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। साथ ही, बीते 5 मई को संपन्न सिंडिकेट की बैठक के निर्णयों को संपुष्ट कि...