रांची, अगस्त 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक समस्याओं को लेकर शनिवार को राजभवन सचिवालय में राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौपा। अभिषेक ने कहा कि विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से डिग्री शुल्क लेने के बावजूद लगभग चार लाख छात्र-छात्राओं को अब तक स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्रियां उपलब्ध नहीं कराई हैं। विद्यार्थी डिग्री प्राप्त करने के लिए बार-बार कॉलेज व विश्वविद्यालय कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं। मांगपत्र में पीएचडी शोध कार्य और मूल्यांकन से जुड़ी समस्याओं को उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि रांची विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थी को थीसिस जमा करने से लेकर डिग्री प्राप्त करने तक अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विवि क...