रांची, मई 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट विभाग की ओर से- भारत में जीएसटी के साथ कराधान में परिवर्तन, विषय पर शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभाव और इसके ऐतिहासिक विकास पर विस्तृत चर्चा करना था। संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष सह डीन कॉमर्स डीन डॉ अमर कुमार चौधरी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ ज्योति प्रकाश उपस्थित थे। डॉ ज्योति प्रकाश ने जीएसटी प्रणाली और कर सुधारों पर जोर दिया। चार्टर्ड अकाउंटेंट अमिता टिबरेवाल ने जीएसटी के व्यावसायिक और प्रशासनिक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ एमएन जुबैरी, डॉ विकास कुमार, ने भी अपने विचार साझा किए। संगोष्ठी में शोधार्थियों ने भी अप...