रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), रांची महानगर इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। यूजी और पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा में हो रही देरी को लेकर छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराया। कहा कि परीक्षाएं लंबे समय से लंबित हैं, जिससे छात्रों का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित हो रहा है। समय पर परीक्षा न होने के कारण छात्रों में असमंजस और मानसिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का भी छात्रों ने आरोप लगाया। कहा, सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणामों में अनेक त्रुटियां पाई गईं हैं। कई योग्य छात्रों को अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया। वहीं, अनेक छात्रों के परिणाम अब तक अपलोड नहीं किए गए हैं। यह स्थिति छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत चिंता...