रांची, जून 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच ने रांची विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को राज्यपाल के ओएसडी (ज्यूडिशियल) गति कृष्णा तिवारी से मामले पर चर्चा की। इस दौरान अभिषेक शुक्ला ने कहा कि कुलपति डॉ अजीत सिन्हा के कार्यकाल में बड़े स्तर पर अनियमितताएं सामने आईं हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में विशेष दल गठित कर जांच की मांग की। शुक्ला ने कहा, डॉ सिन्हा की कुलपति पद पर नियुक्ति ही विवादास्पद रही है। उनके विरुद्ध हाईकोर्ट में शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी याचिका लंबित है। उनके कार्यकाल में आरयू में परीक्षा विभाग का निजीकरण कर उसे एनसीसीएफ नामक कंपनी को सौंपा गया, जो जेपीएससी घोटाले में लिप्त रही है। प्रतिनिधिमंडल में विक्रम यादव, विशाल यादव, सुमित, प्र...